Instagram का password कैसे reset करें?
Hello friends आज हम फिर से बात करने वाले अपके security को लेके। जितना जरूरी एक strong password होता है उतना हि जरुरी उसे समय समय पे चेंज करना जरूरी होता है। एसा कर के आप अपने account को हमेशा सेफ रख सकते हो।
अगर आप समाय समाय पे password चेंज करते रहते हो तब अगर आपका password किसी को पता भी चल जाता है तो भी उस से आपको कुछ फर्क नही पड़ेगा। हमारे इंस्टाग्राम account पे हमरा बोहोत सारा डाटा मौजुद होता है, इसीलिए उसे सेफ रखना बोहोत ही ज्यादा जरुरी हो जाता है।
अब कई बार ऐसा भी होता है की strong password लगाने के चक्कर में हम कुछ ऐसा password लगा देते है जिसे खुद ही भुल जाते है, ये भी एक बड़ी problem है। अब इसका तो कोई solution नहीं है, पर आप password को चेंज जरूर कर सकतें हो।
आज में अपको instagram password को reset करने का आसन सा तरीका बताउंगा साथ में इस से जुडी ओर भी कई बाते अपको पता चलेगी। इसलिए अगर आप अपने instagram password को सेफ रखना चाहते है और अपने password को reset करना चाहते है तो इस article को पूरा पढ़ें।
Instagram का password कैसे change करें?
इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज करने के लिए हमारे पास दो सबसे मुख्य ट्रिक है। पहला ट्रिक उन लोगों के लिए है जिनको अपने अकाउंट का पासवर्ड याद नहीं है और वो अपना पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं। अब दूसरा तरीका उन लोगों के लिए है जिनको अपने अकाउंट का पासवर्ड याद है ओर वो अपना password reset करना चाहते हैं। हम दोनों स्टेप्स को डिटेल से अच्छे से जानेंगे ताकि आपको ये सही से समझ आजाए।
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले (अपने current पासवर्ड यूज कर के)
- अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करें
- अब अपने अकाउंट सेक्शन में जाए
- उपर राइट साइड मेन्यू पे क्लिक करे
- मेन्यू में सेटिंग्स सेक्शन में जाए
- अब security पे क्लिक करें
- अब पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करे
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे रीसेट करें (बिना current पासवर्ड के)
तो यहा पे हम जानेंगे पासवर्ड भूल ने पे कैसे पासवर्ड रिसेट करना है। इस काम के लिए आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जिस फोन नंबर से जुड़ा हुआ है वो नंबर आपके पास होना चाहिए, email से भी काम हो जाएगा बस वो आपके अकाउंट से लिंक रहना चाहिए
अगर आप अपने अकाउंट में पहले से login है तो पहले logout कर ले। अब पहले इंस्टाग्राम ओपन करे और लॉगिन पेज पे जाए। अगर आप अपने अकाउंट से logout नहीं करना चाहते हैं तो आप google पे instagram.com सर्च कर के भी लॉगइन पेज पर जा सकते हैं।
अब forget password पर क्लिक करें। अपने विवरण जैसे की username या फोन नंबर को डाले जिस्से इंस्टाग्राम आपको login लिंक भेजेगा। Next step में send login link पे click करें । अब इंस्टाग्राम से आपको एक मैसेज आएगा जिस्म एक लिंक होगा। आपको मैसेज को ओपन कर के उस लिंक पर क्लिक करना है। इस से एक पेज ओपन होगा जहां आपको नया पासवर्ड सेट करना होगा। बास इतना करते ही आपका इंस्टाग्राम का पासवर्ड अपडेट हो जाएगा।
इंस्टाग्राम पे अपना पासवर्ड कैसे देखे।
इंस्टाग्राम एक secure ऐप है जोकी अपने यूजर्स की सुरक्षा का बोहोत ध्यान रखता है। आपको पूरे इंस्टाग्राम में कोई भी ऐसा ऑप्शन, कोई भी ऐसा सेटिंग नहीं मिलेगा जिससे आप अपने अकाउंट का पासवर्ड देख सकते हैं। ऐसा इसलिए है अगर आपके जगह कोई और आपका अकाउंट यूज करता होगा तो वो भी आपका पासवर्ड देख लेगा। इसीलिये आपकी सुरक्षा के लिए आप अपना पासवर्ड नहीं देख सकते और ये अच्छी बात भी है।
एक ट्रिक है जिस से आप अपना पासवर्ड देख सकते हैं पर इसका एक condition है। ये ट्रिक अनलोगो के लिए ही काम करेगा जिन लोगो ने अपना पासवर्ड क्रोम में सेव किया होगा। अगर आपने भी लॉगइन करते वक्त अपने पासवर्ड को सेव किया होगा तो आप भी क्रोम में अपना पासवर्ड देख सकते हैं ।
इंस्टाग्राम पासवर्ड चेंज करने से क्या आप सारे device से logout होजओगे?
इंस्टाग्राम खुद ये बात कहता है कि अगर आप अपना पासवर्ड अपडेट करते हैं तो आप दूसरे सारे डिवाइस जहां पे आप login हो पहले से वहां से आप logout हो जाओगे। अब ये भी एक अच्छी बात है। अगर आप भुल गए हो आपने अपना account किस किस के phone में login किया है तो बस अपना पासवर्ड reset कर लो आप लॉगआउट हो जाओगे।
तो देखा ना आपने कितना सिंपल है अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को reset और update करना, में उम्मीद करता हूं में आपको मदद करने में सफल हुआ। अगर आपके मन में कोई शक या सवाल है तो मुझे बिंदास कमेंट में पूछे में जरूर आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा।
0 Comments