Instagram पे किसी भी content creator के लिए viral होना ये सबसे बड़ी बात होती हैं। हर creator चहता है की उसकी videos viral हों जाए। ज्याद से ज्यादा लोगो तक उसकी videos पोहुचे ताकि वो grow कर सके।
आप instagram पे photos, videos, igtv किसी भी तरीके से viral हो सकते हो पर इस वक्त जो सबसे trending तारिका है वो है reels। Instagram ख़ुद भी इस वक्त सब से ज्यादा reels को promote करता है। Reels से अपके viral होने के chances काफी ज्यादा है।
अब यहां पर एक प्रॉब्लम आती है ,reels पर viral होना इतना भी आसान नहीं है। इंस्टाग्राम पर reels viral कैसे करें ? यह सवाल हर किसी के मन में होता है। बस reels अपलोड करने से reels viral नहीं होती। आप को video quality के साथ-साथ और भी कई चीजों को ध्यान रखना होगा तब जाकर आपके reels viral होंगे।
आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के simple reels भी आसानी से viral हो जाते हैं पर आपके मेहनत से बनाए हुए उनसे अच्छे videos भी कुछ खास नहीं कर पाते। अब इसका कारण क्या है? और इसका solution क्या है? ये सारी चीजें इस article में आपको बताने वाला हूं।
आज हम बात करेंगे कुछ एसे tricks ओर strategies के बारे में जिनको अगर आपने अच्छे से फॉलो किया तो आपको अपने रील्स में growth दिखना चालू हो जाएगा। बस एक बात का ध्यान रखें कि आप इस article को पूरा पढ़े ताकि आप सब कुछ अच्छे से समझ सके।
आपके reels viral क्यों नहीं हो रहे? Reels पर views क्यों नहीं आते हैं?
अब इसका कोई एक कारण नहीं है इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं। उनमें से एक बड़ा कारण यह भी है कि इंस्टाग्राम छोटे creators या कम followers वाले अकाउंट को ज्यादा promote नहीं करता। उनकी reels को बस उनके followers तक ही भेजता है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इंस्टाग्राम खुद ही ये समझने में लगा होता है कि आपका content किस बारे में है। आपके account में जितने कम reels होगें इंस्टाग्राम को आपका content समझने में उतना ही ज्यादा time लगेगा। यह तो बात हुई एक कारण की पर ऐसे बहुत से कारण है जिस वजह से आपके reels पर कम views आते हैं।
खराब video quality भी एक कारण हो सकता है कम views का। इसके अलावा जो दूसरे कारण हो सकते हैं वह है आपने policy violation या sensitive content पोस्ट किया होगा या फिर आप सही time पर वीडियो अपलोड नहीं करते होंगे। ऐसे और भी बोहोत से कारण है। आप इन सब प्रॉब्लम को खत्म कर सकते हैं मेरे टिप्स को फॉलो करके जोकि में आपको आगे बतानेवाला हु। आप बस एक बात याद रखिए कि आप इन steps को सही से follow करें।
इंस्टाग्राम पर reels viral कैसे होता है?
कौन सी reel video viral होगी और कौन सी नहीं यह सब कुछ instsgram का algorithm decide करता है। कौन सी वीडियो किस user को दिखेगी यह सब algorithm के हाथ में है। इंस्टाग्राम अपने users के behaviour ओर relationship को study करके उनको reels show करता है।
मान लो कोई reel वीडियो है जिसको लोग ज्यादा share कर रहे हैं या rewatch कर रहे हैं तो instsgram इस से ये समझता है की वो video अच्छी है और इंस्टाग्राम उस वीडियो को promote करने लगेगा। उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक भेजता है जीस से धीरे धीरे वो विडियो viral हो जाती हैं।
अब मान लो कोई एक यूज़र है जिसको आप follow नहीं करते पर कभी ना कभी उसका नाम आपने सर्च किया होगा या कोइ post लाइक किया होगा। तो इसके होई चांसेज है कि उसकी कोई ना कोइ reel आपको इंस्टाग्राम शो कर दे दिल सेक्शन में। इसी तरह जब लोग अपको सर्च करते है या पोस्ट like करते है तो इस से आपको धीरे धीरे रीच मिलना शुरु हो जाए।
इसी तरह के और भी बहुत तरीके हैं जिनकी help से इंस्टाग्राम algorithm हमारे behaviour को समझता है और उसको वायरल करता है। आप यहां एक और बात का ध्यान रखें कि इंस्टाग्राम हमेशा fresh content को ज्यादा value देता है। वो नए reels को ज्यादा प्रमोट करेगा पुराने reels के मुकाबले।
Reels पर views count कैसे होता है?
Views count करने का इंस्टाग्राम का simple तरीका है। अगर कोई भी user आपकी वीडियो को 3 second से ज्यादा देर तक देखता है तो वह एक view count होता है। उसके बाद आगर वो video को पूरा नहीं पर देखता है तो भी आप के reel पर एक view count रहता है।
3 सेकंड से कम देखने का मतलब है आप की video skip हो गई है। इस्का मतलाब वो reel लोगों को पसंद नहीं आ रही है। एक और सवाल जो काफी लोगों के मन में होता है, कि क्या आपनी reel बार-बार देखने से views बढ़ता है तो ऐसा नहीं है।
आप चाहे कितनी बार भी देख लो आपके views इस से बढ़ने वाले नहीं हैं। मान लो अगर आप के views बढ़ते भी तो आप अपनी reel को ज्यादा से ज्यादा कितनी बार देख सकते हो 50 से 100 बार। अब सिर्फ़ 100 extra views से आपका कोनसा बड़ा फायदा हो जाएगा। आपनी reel को बार-बार देखने से अच्छा है आप उसको अपनी स्टोरी पर डाल दे।
Instagram reel viral कैसे करें?
Reels को viral करने के लिए मैं आपको कुछ strategies बताने वाला हूं आपको उन्हें अच्छे से समझना होगा और फॉलो करना होगा। इन tricks को use करने के बाद ऐसा नहीं होने वाला कि आपके reels पर सीधा million views आने लगेंगे 1 दिन में। लेकीन इतना तो जरूर होगा की आप के reels पर अच्छे खासे views आने लगेंगे। अगर आप consistent रहोगे तो हो सकता है कुछ दिनों बाद अपके reels पे भी million views आने लगे। चलिए अब जानते है उन steps के बारे में।
Unique topic चुने ओर high quality content बनाएं।
यह तो आपको ही पता होगा की instagram पर quality content की कितनी value है। अगर content अच्छा है तो आप का वीडियो वायरल जाना पक्का है। अब एक अच्छा content बनाने के लिए चाहिए एक अच्छा topic। आपको unique और अच्छी category चुन नि होगी अपनी reel के लिए।
Instagram पर main तीन तरह के content है जो popular है। Educational – cooking, tips and tricks, hacks, dressing,etc ये सब कुछ इस कैटेगरी के अंदर आते हैं। Motivitional – यह बहुत popular category motivitional, inspirational, gym videos ये सब इस category में आते हैं। Entertainment – इस category के बारे में तो आप जानते होंगे।
अब मैं आपको बताता हूं कि आप अच्छे कंटेंट कैसे बना सकते हो तो सबसे पहले आप अपने वीडियो का size proper रखें। Reels का proper video साइज़ होता है 1080*1920 px ।
इस के साथ आप अपने videos में text add करें। ऐसा इसलिए करें क्योंकि एक study के मुताबिक बोहोत सारे लोग अपके videos को बीना sound के देखते हैं। अगर आप reels में text add कर दोगे तो दुसरे लोगों को वीडियो समझने में आसानी होगी और वह आपकी वीडियो को पूरा देखेंगे।
अगर आप reels shoot करके बना रहे हो तो अच्छी lighting का ध्यान रखें। Proper lighting से आपके वीडियोस में ग्लो आता है। लोग हमेशा bright colours वाले video से जायदा attract होते हैं। अपको Instagram के inbuilt features भी use करना चाहिए। जब अप इंस्टाग्राम के filters ओर न्यू features का यूज करते हो तो इंस्टाग्राम भी आपके वीडियो को प्रमोट करता है। ये चीजे। नए creators के लिए बहुत फायदेमंद है।
# का use करें।
जैसे कि मैंने आपको पहले बताया था कि किसी भी reel को viral करने में instagram algorithm का हाथ होता है। instagram algorithm वीडियो किस बारे में है ये समझने के लिए वीडियो में use लिए गाए # को read करता है।
आप किसी भी reel में जायदा से जायदा 30 # का इस्तमाल कर सकते हो। मैं तो कहूंगा कि आप पूरे 30# डाल दिया करो। # जो आप डालते हो अपके reel से related होना चाहिए एसा ना करें की जो मन में आय वो # डाल दिया। एसा करने पे instagram उस reel को spam समझने लगता है।
Popular और trending music use करें।
इंस्टाग्राम पर हमेशा कोई न कोई song या music trend में चलता ही रहता है। अपको भी उसी trend को follow करना चाहिए। आपनी reels में trending sound का use करें। ज्यादातर reels जो viral होते है उन के अंदर trending sound का ज़रूर इस्तेमाल किया होता है।
आपने trending sound पे एक reel बना के upload कर दीया अब इस के बाद आप रुक मत जाना। जब तक उस sound का trend हैं तब तक उस पर reel बनाते रहें। कम से कम 5,6 reel बनाए। एसा कर ने से उस sound पर आप के किसी न किसी reel के viral होने के chances बढ़ जायेंगे।
Reel में hook डालें।
Reel video का जो सबसे important part होता है वह शुरुआत के 3 second होता है। आपको अपने audience को बस 3 सेकेंड तक रोके रखना है, इसके लिए आप अपनी reel का hook यानी की starting में कुछ ऐसा करना होगा जिससे आप की audience attract हो और आप की वीडियोस को देखें। अगर आप ऐसा कुछ करने में कामयाब हो जाते हो तो बस फिर आपकी वीडियो वायरल होती रहेगी।
Good cover।
एक अच्छा कवर फोटो thumbnail की तरह होता है। जिस तरह लोग यूट्यूब पर thumbnail को देखकर वीडियो पर क्लिक करते हैं। उसी तरह वह आपके reel के cover देख के जरूर click करेंगे बस शर्त यह है कि वह कवर अच्छा होना चाहिए। आप चाहे तो कवर में थोड़ा clickb भी कर सकते हो। इससे आपके reel को अच्छे खासे views मिल जायेंगे।
Reels को promote करें।
Reel के upload होने के तुरंत बाद ही अपने दोस्तों को वो reel share कर दें। दुसरे social media platforms जैसे facebook पर भी अपने reels को शेयर करें। खुद से खुद को प्रमोट करें। आप ऐसा भी कर सकते हैं की किसी अपने ज्यादा फॉलोअर्स वाले दोस्तों को कह कर अपनी reel उसकी स्टोरी पर डलवा दें । इस्के साथ आप दुसरे creators के साथ collab करें। इस से आपको सच में बहुत फायदा होगा।
सिर्फ Reels post करें।
अगर अपने reels को वायरल करना चाहते हैं तो सिर्फ reels post करें । photo, video, igtv ये सारी चीजें पोस्ट करना बंद कर दें। सिर्फ reels पर ध्यान दें क्योंकि इस वक्त सबसे ज्यादा organic reach अगर किसी की है तो वो reels की हैं। जो समय आप फोटो वीडियो अपलोड करने में लगाने वाले हैं उस समय को reels upload करने में लगा दो इसमें आपका ही फायदा है।
Reels की length short रखें।
Instagram पर दो तरह की reels है जो सबसे अच्छा perform करती है पहला 5 से 13 second वाले और दुसरा 25 से 35 second वाले। आप इन दोनों में से देख सकते हो आपके लिए कौन सा वीडियो length बेहतर रहता है।
कुछ creators है जो 60 सेकंड या 90 सेकंड के reels पोस्ट करते हैं फिर भी उनकी reels viral हो जाती है। अगर आपके साथ ऐसा होता है तो अच्छा है इसे continue रखें पर 90% creators के लिए लंबी वीडियोस कुछ खास काम नहीं करती। आप try करें अपने reels की length short रखने की।
Watermark remove करें।
Watermark आप की वीडियो quality को डाउन कर देता है। मानलो आपने किसी editing software का इस्तेमाल किया आपने reels को edit करने के लिए तो हो सकता है आपके reels में उस software का watermark आ जाए। आपको उस को रिमूव करना चाहिए अपलोड करने से पहले।
अगर आप कोई दूसरे platform की वीडियो उठा कर insta पर अपलोड कर रहे हो तो भी us app के watermark को हटाना जरुरी होता है। इंस्टाग्राम watermark को identify कर लेता है और जिन videos में watermark होता है उनको वो promote नहीं करता। अपके reels के अंदर भी कोइ watermark नहीं होना चाहिए।
Instagram पर reels कब अपलोड करें?
यहां बड़ा सवाल यह है कि क्या सच में सही time पर reel upload करने से रील viral होती है? पूरी दुनिया में काफी सारे बड़े brands एक fix time रखते हैं अपलोड करने का जिससे उनको अच्छी reach मिलती है। अगर आपको भी ऐसा करना है तो आपको जानना होगा कि आपके followers किस समय सबसे ज्यादा active रहते हैं। इसके लिए अब अपने प्रोफाइल के insights में जाकर देख सकते हो।
आप ऐसा भी कर सकते हैं कि पहले थोड़ा experiment कर ले। अलग-अलग समय पर reel अपलोड करें और देखें कि किस समय सबसे ज्यादा views आते हैं। फिर उसी समय पर अपलोड करना शुरू कर दे। आप नीचे image में ये देख सकते हो की पुरी दुनिया में लोग किस समय सबसे ज्यादा active रहते है इंस्टाग्राम पर।
तो यह थे वो सारे tips और strategies जो में आपके लिए लाया था। अगर आप इनको अच्छे से फॉलो करते हो तो आपकी reel वीडियो जरूर ही वायरल होगी।
मैं उम्मीद करता हूं अपको यह article पसंद आया होगा और आपके इससे कुछ नया सीखने को मिला होगा। Reel वीडियो कैसे वायरल करें ये तो आपने जान लिया पर अगर इससे जुड़े आपके मन में कुछ सवाल है तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते हो। साथ में आप अपने इंस्टाग्राम id comment में mention कर दे में जरूर अपके reels को checkout करूंगा।
0 Comments