Upstox से shares कैसे खरीदे? Upstox shares में invest करने के लिए एक अच्छा application है। Investment आज के समय में बोहोत ही जरूरी हो गया है। हर कोई shares में invest करता है या करना चाहता है।

आपने अब तक shares में invest नहीं किया है तो ये बोहोत सही वक्त है investment शुरु करने के लिए। इस article में आप सीखोगे की कैसे आप बड़ी आसानी से सही तरीके से से shares में invest कर के अपना पहला share खरीद सकते हो।

Shares buy करने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत पड़ेगी, कैसे करना है, कितना time लगेगा ये सारी बाते में आज आपको इस article में आपके साथ शेयर करने वाला हूं। आप बस इस article को पढ़ लो आपको सारी बातें clear हो जाएगी। तो चलिए जानते है "How to buy shares in Upstox"।



Upstox से shares कैसे खरीदें?


Upstox

आज से लगभग २ साल पहले मैंने भी शेयर market में investing शुरू किया था। उस वक्त मुझे भी इस के बारे में कुछ idea नहीं था, की shares कैसे buy करें sell करें। मुझे भी ये सब सीखने में थोड़ा time लगा। आप भी नए हो तो आप को भी इस के बारे में सीखने में थोड़ा time लगेगा। इसलिए हम basic से जान ते है की shares खरीद ने का तरीक़ा।

हम shares को buy करने वाले हैं upstox app पर इसलिए आप के पास upstox app होना चाहिए। आप यह पर click कर के Upstox app को download कर ले और उसमे अपना account बना ले।

अब इस से पहले की हम shares buy करे आपको trading से जुड़े कुछ बातों को जान ना होगा। ये आपके trading से जुड़ा हुआ है इसलिए इसको अच्छे से समझे। Trading दो type के होते हैं shares में १) intraday trading २) Delivery । चलिए दोनो को अच्छे से समझ ते है।

Intraday trading क्या होता है?

Intraday trading में आपको जो  shares आप ने खरीदे हैं उनको आपको उसी दिन market बंद होने से पहले sell करना होता है। Intraday short term investment होता है। आप इसमें daily basis पे investment कर के daily का profit निकाल सकते हो। ये कुछ इस तरह का है की सुबह market खुलने पर अपना पैसा लगाओ जैसे ही थोड़ा profit दिखे shares को बेच दो। 

Delivery क्या होता है?

Delivery intraday का उल्टा हैं। जैसे intraday short term investment हैं वैसे ही Delivery long term investment हैं। Delivery में आप कोई share खरीद ते हो तो आपको इस बात से फर्क नहीं पड़ता है की आपको कब बेचना है। ये आपके मन पर होता है। आप उस शेयर को 10 दिन तक रखो या 10 साल तक रखो आपकी मर्जी। जैसे आपको profit लगे अप उस शेयर को 1–2 कर के या एक साथ पूरा जितना चाहे उतना sell करते जाओ।

किसी भी share को खरीद ने से पहले आपको ये clear रहना चाहिए कि आपको delivery करना है या फिर intraday। Intraday और delivery के बीच एक बड़ा फरक होता है brokerage का। Delivery में आपको intraday के मुकाबले ज्यादा brokerage लागत है। इन दोनो को कैसे use करना है वो में आपको आगे बताऊंगा। तो चलिए अब step by step जानते है की shares कैसे buy करना है।

Shares buy करने का तरीका


Login/ sign up:–

यह असल में सबसे basic step है। ये आपको भी पता होगा। आपके पास upstox app होना चाहिए नहीं तो डाउनलोड कर ले और account create कर ले। कुछ ही घंटों में  आपका account verify  होने के बाद open हो जाएगा। ऐप ओपन करके login करें , password डालें इसके बाद से शुरू होता है हमारा स्टेप 2।

watch list:-

जो पहला page open होगा वह होगा आपका watch list। इसमें आप अपने पसंद के shares को add कर सकते हो और उन पर नज़र रख सकते हो। ऊपर "+" icon पर click करके आप कोई भी share search करो। वो share आपको show हो जाएगा। Show होने के बाद add पर click कर दें। इसके बाद जो share आपके watchlist  में add हो जाएगा।
Upstox watchlist



Watchlist में add करना  जरूरी नहीं है, आप बिना watchlist में add किए भी share खरीद सकते हो। पर अगर आप किसी share पर कुछ दिन तक नजर रखना चाहते हो की वो  कितना profit दे रहा है या loss में है ये जान ने के बाद उस share को ख़रीदना चाहते हो। तो उस share पर नजर रखने के लिए share को watchlist में add  करना अच्छा होता है।

Share details:-

Upstox shares buy


Add करने के बाद उस share पर click करोगे तो एक न्यू पेज ओपन होगा। इसमें आपको उस share के सारे डिटेल्स देखने को मिल जाएंगे। Share price कितना है? कितना profit में है? कितना loss में है? आप ये सब को यहां से पढ़ सकते हो। नीचे आपको दो ऑप्शन दिखेंगे। Green colour  में buy और red colour में sell, क्योंकि हमें  बाय करना है इसलिए हम buy पर click करेंगे।

Share खरीदें:-

Buy पर click करने के बाद अब आपको कुछ नए options दिखेंगे। इन सब के बारे में आपको एक एक कर के बताता हूं।
shares buy karne ka tareeka



Product 
 यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे delivery और intraday यह दोनों किस बारे में है ये मैंने आपको पहले ही बता दिया है। क्योंकि आप share market में नए है इसलिए में आपको suggest करूंगा कि आप delivery try करें थोड़ा experience के बाद intraday try करें।

Quantity and type
Quantity में आपको कितना stock buy करना है यह डालना है। अगर 20 shares चाहिए तो quantity में 20 type कर दें। अब type में आपको चार options मिलेंगे जिसको आप default market पर ही रहने दें।

अब आपको कुछ advanced settings के options दिखेंगे जिनको कुछ अलग case में use किया जाता है। मैं आप को उनके बारे में बता देता हूं

Order complexity
यहां पर aapko 4 options मिलेंगे जिसमें "simple" ये default में set होता है। "Cover order" और "one cancels other"  यह दोनों options intraday करते वक्त इस्तेमाल  किया जाता है। "After market order(Amo)" ये option तब use किया जाता है जब आप किसी share को pre order करना चाहते हो।

Pre order का मतलब है market खुलने से पहले किसी शहर को आर्डर करना। Pre order करते वक्त आपको यह option सेट करना होता है। अगर आप सुबह 7:00 बजे buy करते हो Amo ऑप्शन select कर के तब 9:00 बजे मार्केट खुलने के बाद आपका ऑर्डर process हो जाएगा और आपका share available होने पर buy हो जाएगा।
Upstox review order



इन सब options के बाद नीचे आपको review order का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दे। अब screen पर आपको   order confirmation का मैसेज दिखेगा। आपको उसमें नीचे buy पर click करना है। इसके बाद आपका order place हो जाएगा। अगर वह share available होगा  तो वो तुरंत buy हो जाएगा नहीं तो फिर वह orders section में जाएगा।

Order check करें
नीचे orders के option पर click करके आप देख सकते हो की आपका share buy हुआ हैं या नहीं। एक बार share buy  होने के बाद वह आपके portfolio में add हो जाएगा और नीचे portfolio पे click करके आप अपने buy किए हुए shares को देख सकते हो।

इन्ही steps को follow कर के आप कई और दूसरे shares को भी buy कर ले। पर किसी भी share को buy करने से पहले उस share पे अच्छे से research कर ले। 

मैं उम्मीद करता हूं  आपको इस सवाल का जवाब मिल गाय होगा की shares कैसे buy करे? और ये article आपको पसंद आया होगा। इससे आपको help मिली होगी shares buy करने में।