Strong password कैसे बनाएं? इंटरनेट पर जहां भी हमें अपना account बनाना पड़ता है वहां उस अकाउंट को protect करने के लिए एक पासवर्ड भी बनाना पड़ता है। बहुत सारे लोग पासवर्ड को याद नहीं रख पाते हैं और इसी वजह से वह कोई आसन password चुन लेते हैं, जिसे वह हमेशा याद रख सके।
अब काफी लोग आसन पासवर्ड रखने के बाद भी पासवर्ड को भूल जाते हैं। ऐसे में कमजोर पासवर्ड लगाने का क्या मतलब हुआ? आपका पासवर्ड जीतना simple होता है उसके hack होने के chances उतने ही ज्यादा होते हैं। 123456, 007, qwerty, 00000000 ये सारे पासवर्ड weak पासवर्ड के category में आते हैं। आप अपने account data को ऐसे password सेट करके ज्यादा समय तक safe नहीं रख पाओगे।
हम सोचते हैं पासवर्ड कुछ भी सेट करने से फर्क नहीं पड़ता है, पर फर्क पड़ता है और कितना बड़ा फर्क पड़ता है वह मैं आपको आगे डिटेल में बताऊंगा। यह आर्टिकल आपकी सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस article को पुरा पढ़े। आज के इस article में आप password से जुडे bohot सारे जरुरी बाते जानोगे।
Strong password create करना क्यों जरूरी है?
इंटरनेट पर लगभग हर जगह पर आपको password create करने की जरूरत पड़ती है। Strong password hackers से आपके account को बचाता है। Hackers हमेशा से पासवर्ड को hack करने के तरीके ढूंढते आए हैं। पासवर्ड को create करना और उनको याद रखना हर किसी के लिए मुश्किल होता है। पर फिर भी अगर अपने account को hackers से बचाना है तो एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाना बहुत जरूरी होता है।
Hackers password कैसे hack करते हैं?
Strong password क्यों जरूरी है यह जानने के लिए आपको यह जानना होगा कि hackers पासवर्ड को कैसे hack करते हैं? Hackers के पास एक ऐसा tool होता है, जिसके अंदर सारे पासवर्ड की लिस्ट होती हैं।
जीतने भी common password होते हैं जैसे qwerty, 1234 यह सारे पासवर्ड उस लिस्ट में होते हैं। वो tool उन सारे पासवर्ड को बारी-बारी try करके login करने की कोशिश करता है।
Hackers किसी नए पासवर्ड को हैक करने के बाद उस पासवर्ड को अपने पासवर्ड के लिस्ट में add कर देते हैं। अगर आपका पासवर्ड उनकी लिस्ट में जितने भी पासवर्ड है उनमें से किसी एक से भी match हो जाता है तो बस आपका अकाउंट hack हो जाएगा।
एक बार कोई भी hacker login करने में successful हो जाता है। तो वो आपके दुसरे account को भी hack करने की कोशिश करता है। आपके दुसरे account में भी hackers उसी tool का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप हर जगह पर same password डालते है तब तो आपके दुसरे accounts को hack करना भी hackers के लिए आसान हो जाएगा।
Hackers के tool में million से भी ज्यादा पासवर्ड के लिस्ट हो सकते हैं। इससे आप समझ सकते हो कि यह कितना खतरनाक है। Online या offline hackers किसी तरह से hack करने की कोशिश करते हैं इससे भी फर्क पड़ता है। Offline hacking ज्यादा खतरनाक है और फास्ट होता है online hacking के मुकाबले।
अगर आपका पासवर्ड स्ट्रांग नहीं है तो वो उन hackers के सामने बिल्कुल भी नहीं टिकेगा। हर दिन न जाने कितने लोगों के accounts daily hack होते है। आप खुश होइए कि अब तक आप उन लोगों में से नहीं है।
पासवर्ड बनाते वक्त ये गलतियां ना करें।
Strong password कैसे बनता हैं? आप के मन में भी ये सवाल जरूर होगा। Strong password बनाने के लिए कुछ ऐसी गलतियों है जिनको आपको नहीं करना। पासवर्ड बनाते वक्त ये गलतियां आप भी करते होंगे या फिर कभी भविष्य में कोई गलतियां कर सकते हैं। इसलिए इन गलतियों के बारे में पहले से ही जानकारी रखें ताकि आप इन से बच सके।
Common password रखना।
अगर आप भी उन लोगों में से हो जो अपना password password रखते हैं तो समझ जाइए आप खतरे में है। लाखों लोग पासवर्ड सेट करते हुए अपने दिमाग पर जरा भी जोर नहीं देते बस कुछ इसी तरह के पासवर्ड सेट कर देते हैं।
इस तरह के पासवर्ड को guess करना बहुत ही आसान है। अगर कोई hacker नहीं है normal इंसान हैं तो वह भी 5-6 बार कोशिश करने पर आपके अकाउंट को hack कर लेगा। इतना आसान पासवर्ड रखना एक बेवकूफी है। जो दूसरे लोग नहीं सोच सके उसे पासवर्ड बनाए जो बिल्कुल भी common ना हो। आप google पर जाकर मोस्ट कॉमन पासवर्ड के लिस्ट देख सकते हो। आप उन पासवर्ड को कभी ना रखें।
हर account का पासवर्ड same रखना।
पासवर्ड आपको किसी एक जगह पर सेट नहीं करना होता है। आप जो वेबसाइट पर जाते हो आप अपना अकाउंट बनाते हो आपको वहा पासवर्ड सेट करना पड़ता है। ऐसे में क्यों ना पासवर्ड याद रखने के लिए हर जगह same पासवर्ड रखा जाए। ऐसा आप कभी मत करना।
आपको मैंने पहले ही बताया है कि कैसे hacker किसी अकाउंट को हैक करने के बाद सारे अकाउंट को हैक करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अगर आपका हर एक अकाउंट का पासवर्ड सेम होगा तो ऐसे में तो hacker की तो लॉटरी लग जाएगी।
D.O.B पासवर्ड रखना
अपने date of birth को पासवर्ड रखना यह मतलब सबसे बड़ी गलती है। कौन इसे guess नहीं कर सकता कि आपका पासवर्ड आपका DOB हो सकता है।
जो लोग आपका DOB जानते हैं वह आपके पासवर्ड में आपका DOB जरूर try करेंगे। DOB जरा भी secure नहीं है। आपके लगभग हर friend को आपका DOB पता होगा। बहुत से लोग अपने गर्लफ्रेंड या crush के birthday को password बनाते हैं और खुद को स्मार्ट समझते हैं। यह भी safe नहीं है। आप DOB को पासवर्ड ही ना बनाएं।
पर्सनल डिटेल का पासवर्ड रखना।
अपने नाम को password बनाना, अपने address को password रखना, pincode को password रखना, यह सॉरी वह गलती है जो आपको कभी नहीं करना चाहिए। जो भी पासवर्ड सेट कर रहे हैं तो उसमें अपने पर्सनल डिटेल्स को कभी ना ऐड करें।
आपने ऑनलाइन आपने बहुत सारे पर्सनल डिटेल्स को शेयर किया होता है। एक बार हमेशा याद रखें कि आपका पासवर्ड का connection आपके किसी भी personal details से नहीं होना चाहिए तब जाकर वह पासवर्ड safe कहलाता है।
स्ट्रांग पासवर्ड कैसे बनते हैं?
अब चलिए जानते है की आप strong password किस तरह से बना सकते हो। आपको अब में कुछ steps बताउंगा जिनको आपको बस password बनाते वक्त इस्तमाल करना है। फिर आप भी एक perfect strong password बना सकोगे।
Long password
छोटे passwords को hack करना आसन होता। पर बड़े passwords के साथ ऐसा नहीं होता। Passwords जीतने ज्यादा लंबे होंगे उनको हैक करना उतना ही मुश्किल होता है। आपको अपने password में कम से कम 10–15 characters डालने चाहिए।
Symbol
आपको अपने keyboard में बोहोत सारे symbols मिल जाते है। उन symbols का इस्तमाल आप शायद ही कहीं करते होंगे। आप उनका इस्तमाल अपने password में कर सकते हो। इस से आपका password काफी ज्यादा सेफ हो जाएगा।
Spelling mistake
आप को हमेशा सिखाया गया होगा की spelling mistake मत करो। पर password set करते वक्त आपको इसका बिलकुल उल्टा करना होता है। Password set करते वक्त आप जान बूझ के spelling mistake करे जिस से password ko guess करना और भी ज्यादा मुश्किल हो जायेगा। पर आपने क्या spelling mistake किया है उसे याद भी रखें।
Upper case lower case
Ye technique भी spelling mistake करने के जैसा है। इसमें आप को password कुछ ऐसे तरह के बनाने होंगे AdVEnTuRe। letters mein lower case और upper case को mix करना होगा।
Letter और number को मिक्स करें
आप चाहें तो letters और alphabet को एक sath mix कर के भी एक strong password बना सकते हो।alphanumeric password भी बोहोत ज्यादा safe होते है। इसीलिए आप इन्हें ज़रूर try करें।
Random words को यूज करें
Dhsjskish, fudhjgsb, ye kuch words है जो random letters को mix कर के बने हैं। आप इस तरह के words बना सकते हो और उन्हें password सेट कर सकते हो। अब लेकिन एक बात याद रखें की ऐसे passwords को याद रखने में आपको परेशानी हो सकती है।
Password share na kare
ये एक precaution है आप अपना password कभी भी किसी के साथ भी share ना करें। ये हम सब जानते है पर फिर भी अपना password किसी को भी बता देते हैं। Password share करना ही password hack होने का सबसे बड़ा कारण है।
Chrome mein password save kabhi na kare
हम में से बोहोत से लोग अपना password को याद रखने के लिए उसे chrome में save कर देते है। ऐसा करना safe नहीं होता मैं बताता हूं क्यू? Chrome में जीतने भी passwords होते है वो सब एक जगह पर saved रहते है। कोई भी आपके chrome को open कर के उस password को देख सकता है। बस उस व्यक्ती को आपके फोन का पासवर्ड पाता होना चाहिए।
ऐसा मेरे साथ हो चूका है और मेरे ही दोस्त ने ऐसा किया था। उस ने 5 min के लिए मेरा फोन मांगा। वो क्रम में गाया मेरा Gmail, face Book, Instagram सब का password देख लिया। और facebook को तो अपने फोन में login भी कर लिया। ये तो अच्छा हुआ उसने मेरा account मुझे वापस कर दिया। आप के साथ भी ऐसा हो सकता है। इस्लियर password को chrome में save करने से पहले दो बार सोचे।
अब आपको पता चल गया होगा कि एक strong password kaise banate hai। आप जब भी कोई password सेट करे इन बातों को ध्यान में रखें।
में उम्मीद करता हूं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। आपको इस article से हेल्प मिली होगी और कुछ नया जन ने मिला होगा। आपके मन में कुछ सवाल है तो आप मुझे comment में पूछ सकते हो।
0 Comments