एक समय था जब smart phones में एक camera या फिर दो camera देखने को मिलता था, लेकिन आज कल हमे smart phone में एक नहीं, दो नहीं बाल्की 3 या फिर 4 याहा तक कि 5 camera भी देखने को मिल जाता है. अब phone में आपको 4 अलग प्रकार के camera दिया जाता है. जैसे की Depth sensor, wide angle camera या फिर ultra wide angle camera या कुछ स्मार्टफोन में आपको telephoto lens देखने को मिला है. कई में हमे macro lens भी देखने को मिल जाता हैं.
अब camera चाहे कितने भी हों जब तक हम उसका इस्तेमाल नहीं करते वो किसी काम का नहीं है. आज हम इन्ही camera के lens के बारे में जानेंगे की इनका क्या इस्तेमाल है, और इनका कब इस्तेमाल करना चाहिए? तोह चालिए जानते हैं इनके बारे मैं.
Smart phone k camera ka istemaal
Depth sensor kya hai?
Quad camera smart phone में आपको depth sensor देखने को मिल जाता है. कुछ में 2mp का तो कुछ में 5mp का depth sensor देखने को मिल जाता हैं. अब सवाल आता है की ये क्या है? और इसका इस्तेमाल कब करना चाहिए?
अगर आसान शब्दों में कहूं तो यह objects को background से अलग करता है. जब भी भी आप photo click करते हो portrait mode से तो आपको जो blur background देखने को मिलता है वो depth sensor की वजह से बनता है.
फोन का camera कुछ इस तरह से काम करता है कि जो main camera होता है वह focus करता है object पे और जो depth sensor होता हैं वोह focus करता है background पे. इस से background और object अलग हो जाता हैं और इसे फोन का कैमरा आसनी से समझ पाता है की किसको blur करना हैं. Depth sensor camera की वजह से हमे अच्छी portrait photos देखने को मिलता है.
Ultra wide angle camera kya hai?
यह जो कैमरा है वह लगभग हर स्मार्टफोन में देखने को मिल जाता है. इस कैमरे का इस्तेमाल यह है कि आप इसकी मदद से ज्यादा area को अपने फोन के कैमरे में capture कर पाओगे. इसको और अच्छे से समझने के लिए एक उदाहरण लेते हैं.
मान लीजिए आप कहीं घूमने जाते हैं और वहां आप अपनी family group photo लेते हैं. अब आप देखोगे कि जब आप normal कैमरे से फोटो लोगे तब ज्यादा area फोटो में नहीं capture कर पाओगे मतलब 10 में से 7,8 लोग ही फोटो में आ रहे होंगे. अब इस वक्त आपके काम आएगा ultra wide angle camera इससे आप उसी जगह पर खड़े होकर ज्यादा area capture कर पाओगे.
ऊपर वाली फोटो में आप दोनों ही कैमरे Normal camera और ultra wide camera के बीच का फरक देख सकते हो. आप देख सकते हो कि दूसरे फोटो में ज्यादा area cover हुआ है जबकि दोनो फोटो एक ही जगह से खींचा हुआ है.
Telephoto lens kya hai?
यह जो smart phone camera lens है बहुत ही ज्यादा काम का है ज्यादातर mid range smart phones में ये देखने को मिलता है. आपने देखा होगा कि photographer stadium में कई मीटर दूर होने के बावजूद भी कमाल के फोटो zoom करके क्लिक कर लेते हैं तो इस काम में वोह telephoto lens का इस्तेमाल करते हैं.
Photographers DSLR में telephoto lens का इस्तेमाल करते हैं पर smart phone में भी ये lens kuch उसी तरह काम करता है. हमारे फोन में में 2x, 3x, 5x तक optical zoom देखने को मिल जाता है. जितना zoom हमारे फ़ोन में दिया है हम उतना zoom कर के अच्छे photos click कर सकते है. अगर आप normal zoom करके फोटो लोगे तब आप देखोगी photo quality इतनी अच्छी नहीं होगी पर telephoto lens में ऐसा नहीं होगा. उसमें आपकों zoom कर के अच्छे photos मिल जाएंगे.
Telephoto lens में बस एक कमी है कि आप इस से low light में फोटो नहीं ले सकते हो. अगर आप फोटो लेने की कोशिश करते हो तो आपका phone telephoto lens से normal camera में switch कर देगा. जिस से फोटो की quality भी अच्छी नहीं आएगी.
Monochrome lens kya hai?
आपने इस lens के बारे में सुना होगा. यह जो lens है ज्यादा फोन में देखने को नहीं मिलता पर यह काफी useful हैं. Mono chrome camera से आप एक बेहतर black and white photo detailing के साथ click कर सकते हो.
Normal camera और mono chrome lens में जो main फरक है वह colour filter का है. Monochrome lens colour capture नहीं करता जिसकी वजह से वोह ज्यादा से ज्यादा light को capture कर पाता है. आप जब भी कोई फोटो क्लिक करते हो तो आपके फोन का कैमरा, मेन कैमरा और monochrome lens की फोटो combine करके एक black and white फोटो बनाता है jisme कमाल की detailing देखने को मिल जाता हैं.
Macro camera kya hai?
यह camera हो सकता है आपके लिए उतना useful ना हो पर जो photography में interested है उनके लिए ये बहुत ही काम का है. Macro lens तब काम आता है जब आप पास से किसी छोटी सी चीज की फोटो लेने चाहते हो वह भी पूरी detailing के साथ. आप किसी insect का यह किसी flower का फोटो click करते हो तब उस वक्त आप macro lens को यूज कर सकते हो.
तो अब आप जान गए होंगे smart phone के 4 camera का इस्तेमाल. ये lenses बहुत ज्यादा कमाल के हैं अगर आप photography में interested हो तब आपकों इन्हें जरूर explore करना चाहिए.
मैं उम्मीद करता हूं आपको ये article पसंद आया होगा. प्लीज इस article को शेयर करे और हमे support करें.
0 Comments